Tuesday, July 29, 2008

My First Poem

कविता
जब दिल बहुत कुछ कहना चाहे
पर कोई सुनने वाला न हो
जब इंसान अपनी खुशियाँ और गम
किसी के साथ बांटना चाहे
पर कोई साथी, हमसफ़र, न हो
तो मन बेचैन हो उठता है
और एक कविता जन्म लेती है
हाँ एक कविता जन्म लेती है
जो मन को चैन देती है
और फ़िर
वो मन जो मायूस था
जो किसी से कुछ कहने को आतुर था
वो खुश हो जाता है
जब एक कविता जन्म लेती है
पर कभी कभी, विराग सी काली घटा,
इस मन पर भी छा जाती है
तब हृदय द्रवित हो उठता है
और आँखें भी भर आती हैं
पर वो, खुश भी तो हो जाता है
जब इस कविता के ज़रिये,
वो अपनी बातें,
सिर्फ़ कुछ को नहीं, वो सब से कह पाता है
पर फ़िर भी, एक सवाल दिल में रहता है
क्या यूँ ही कविताएं जन्मी हैं?
क्या सुख दुःख ही इनकी जननी है?
क्या मन ही इन्हे sanjota है
mo ti हैं ये
जिनको वो यूँ ही pirota है
या फ़िर mo ti से भी अनमोल
या शायद सबसे अनमोल

My Love

My Love
Whenever I think of you…
Whenever I dream of you…
Whenever I talk about you…
Whenever I miss you…

My heart says…
My Love, I love you…
I love you…
I love you…

With the dawn, or with the night…
In the dusk, or in the light…
Whether at work, or at play…
On New Year, or your Birthday…

My heart says…
My Love, I love you…
I love you…
I love you…

We are so far away, yet so near…
When we talk, the time stops its steer…
Together in times of sorrow and of cheer…
Lonely times, Sweet memories, Oh my dear…

My heart says…
My Love, I love you…
I love you…
I love you…